पंजाब : लुधियाना में बच्चे के साथ मारपीट

लुधियाना के टिब्बा रोड के गुलाबी बाग इलाके में उस समय हंगामा हो गया जब रंजिश के चलते कुछ लोगों ने इलाके में रहने वाले मोहम्मद उस्मान के घर पर हमला कर दिया। दरवाजा बंद था तो हमलावरों ने घर के दरवाजे पर ही डंडे और लाठियों के साथ हमला किया।

इस दौरान हमलावरों ने गेट पर तेजधार हथियार से भी हमला किया। एक बार तो इलाके में पूरी तरह से दहशत का माहौल बन गया। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। इसके बाद इसकी जानकारी थाना टिब्बा पुलिस को दी गई, पुलिस ने वीडियो कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित मोहम्मद उस्मान ने बताया कि उसका आठ साल का भतीजा है। कुछ दिन पहले इलाके के ही एक युवक ने बच्चे के सिर पर वार कर दिया था। उन्होंने उस युवक को समझाया कि मारपीट न करे। इस बीच इलाके के लोगों ने मामला शांत करवा राजीनामा करवा दिया। इसके बाद मारपीट करने वाले युवक अपने कुछ साथियों के साथ फिर से उसी दिन की रंजिश मन में रख घर पर हमला करने आ गया।

गनीमत रही कि समय रहते घर का दरवाजा परिवार के लोगों ने अंदर से बंद कर लिया नहीं तो हमलावर उसका ज्यादा नुकसान कर सकते थे। मोहम्मद उस्मान ने कहा कि इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी, पुलिस अभी तक सुनवाई नहीं कर रही है। उधर, थाना टिब्बा पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है। अगर समझौता होता है तो ठीक नहीं तो बनती कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here