चार्टर्ड विमान से यात्रा करने पर पंजाब के सीएम की फजीहत

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी पहली हवाई उड़ान पर चौतरफा घिर गए हैं। दिल्ली जाने के लिए 16 सीटर चार्टर्ड प्लेन का इस्तेमाल करने पर विपक्ष के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सवाल खड़े किए हैं। कैप्टन के हवाले से उनके मीडिया सलाहकार ने रवीन ठुकराल ने ट्वीट किया कि  वाह…क्या गरीबन दी सरकार है! 

चार लोगों के लिए 16 सीटर जेट जबकि पांच सीटर अधिकारिक हेलीकाप्टर उपलब्ध था। मुझे अब लगने लगा है कि मैं पिछले साढ़े चार साल से सो रहा था, यह मानते हुए कि पंजाब एक वित्तीय संकट में है। उनका सीधा कहना था कि जब सरकार का पांच सीटर विमान उपलब्ध है तो पंजाब के वित्तीय संकट के बीच 16 सीटर विमान किराए पर लेने का क्या तुक बनता है। 

विपक्ष ने उनकी इस यात्रा को लेकर तीखे प्रहार किए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने 24 घंटे में ही अपने बयान पर यू-टर्न ले लिया है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने कहा कि 250 किलोमीटर जाने के लिए कार का भी प्रयोग किया जा सकता था। 

कैबिनेट विस्तार और अफसरशाही में फेरबदल किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। सिद्धू ने इसकी एक तस्वीर ट्विटर पर जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री सहित सभी लोग एक निजी चार्टर्ड प्लेन के पास खडे़ हुए हैं। इस पर विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रिया आई है।

अकाली दल की ओर से पार्टी प्रवक्ता चरणजीत सिंह बराड़ ने कहा है कि ऐसी कौन से दिल्ली जाने की इमरजेंसी थी कि निजी चार्टर्ड प्लेन का प्रयोग किया गया। दिल्ली जाने के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर या कार का इस्तेमाल किया जा सकता था। आप नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री कह रहे थे कि उनकी सरकार आम आदमी की सरकार है लेकिन 24 घंटे के बाद ही आम मुख्यमंत्री दिल्ली जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन का प्रयोग करने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here