पंजाब: तरनतारन में बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, 3 किलो हेरोइन बरामद

पाकिस्तान में बैठे तस्कर व शरारती तत्व लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। लेकिन सरहद पर तैनात BSF के जवान लगातार उनकी हरकतों का जवाब दे रहे हैं। सूचना है कि पंजाब की सरहद पर रात 3 बार ड्रोन मूवमेंट देखने को मिली। जिसे जवानों ने फायरिंग की। अब सर्च के दौरान जवानों ने गिरे ड्रोन को ढूंढा है।

मिली जानकारी के अनुसार, भारत-पाक सरहद पर तरनतारन के अंतर्गत आते अमरकोट की BOP कालिया में बीती रात 11 बजे ड्रोन की मूवमेंट देखने को मिली। सरहद पर 103 बटालियन के जवान तैनात थे। आवाज सुनते ही उन्होंने फायर शुरू किया। जिसके बाद ड्रोन का आवाज आना बंद हो गई। एरिया में सर्च चलाया गया, जिसके बाद जवानों ने खेतों में गिरे ड्रोन को ढूंढ लिया। ड्रोन के साथ हेरोइन की खेप भी बरामद की गई है, किया गया है, जो ड्रोन के साथ ही बांधी गई थी।

इसी तरह खेमकारण के अंतर्गत आती BOP के.के. में रात ढाई बजे ड्रोन की आवाज सुनाई दी। बटालियन 101 के जवान उस समय तैनात थे। वहीं रात 3 बजे फिर बीओपी गजल में ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद जवानों ने फायरिंग शुरू की और कुछ समय बाद ही ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई।

दो दिन पहले तरनतारन में ही खेतों में ड्रोन गिरा मिला था।

एरिया में चलाया गया सर्च ऑपरेशन
तीनों BOP चौकियों पर ड्रोन की आवाज आने के बाद और जवानों की कार्रवाई के बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। इसकी सूचना पंजाब पुलिस को भी दे दी गई है। पंजाब पुलिस व BSF के जवानों को अभी तक एरिया में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

बीते दिनों BSF की तरफ से जब्त किया गया नशीला पदार्थ।

बीते कुछ दिनों से बड़ी है ड्रोन मूवमेंट
बीते कुछ दिनों में पंजाब बॉर्डर पर ड्रोन की मूवमेंट काफी अधिक देखने को मिली है। फिरोजपुर सेक्टर पर अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस की तरफ से 10 AK47 और 10 पिस्टल बरामद की जा चुकी हैं। इसके अलावा बीते एक सप्ताह में 5 ड्रोन गिराया व क्रैश मिल चुके हैं। इतना ही नहीं, 40 किलो से अधिक खेप पंजाब बॉर्डर पर BSF ने कब्जे में लेने में सफलता हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here