राफेल नडाल हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर, क्वार्टर फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास ने हराया

मेलबर्न। विश्व रैंकिग के नंबर-2 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांचवीं सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास के हाथों हारकर बुधवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए। टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट एयूएसओपन डॉट कॉम के अनुसार, नडाल का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी सितसिपास से हुआ। 

सितसिपास ने चार घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में नडाल को 3-6, 2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

नडाल ने सितसिपास के खिलाफ पहले दो सेट आसानी से जीते, लेकिन इसके बाद सितसिपास ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए अगले तीनों सेट अपने नाम कर जीत दर्ज की। नडाल और सितसिपास के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने जीत के लिए खूब पसीना बहाया। लेकिन अंत में जीत सितसिपास को मिली और नडाल पुरुष एकल वर्ग से बाहर हो गए।

सितसिपास का सेमीफाइनल में विश्व रैंकिंग के नंबर-4 खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव से मुकाबला होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here