दूसरे दिन भी जारी है तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर छापेमारी, जब्त हुए फोन और लैपटॉप

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों और कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग ने बुधवार को कार्रवाई की. इस कार्रवाई में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू , फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने और मधु मंटेना का नाम भी शामिल है. इसके अलावा फैंटम फिल्म्स, Kwan टैलेंट हंट कंपनी और एक्सीड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी हुई. बुधवार (3 मार्च) दिन में पुणे में शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी देर रात तक चलती रही. खबर है कि आज फिर आयकर विभाग अपनी कार्रवाई कर रहा है और ये रेड अगले तीन दिनों तक चल सकती है.

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू के ठिकानों पर जो रेड डाली गई है, वह तीन दिनों तक चल सकती है. आयकर विभाग की टीम ने अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू से देर रात तक सवाल-जवाब किए. इसके अलावा मुंबई में इनसे जुड़े दफ्तरों में आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया.

छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीमों ने कई कागजात खंगाले, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए हैं, जिसको जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पुणे में पूछताछ भी की जा रही है. माना जा रहा है कि दोनों को यहां के किसी होटल के कमरे में रखा गया है. हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 30 जगहों पर तलाशी ली. मुंबई और पुणे में बुधवार सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच रेड शुरू हुई थी. इन लोकेशंस पर अधिकारियों का देर रात तक आना-जाना चलता रहा.

आपको बता दें कि इस कार्रवाई पर आयकर विभाग का कहना है कि इन सभी के द्वारा जो आयकर रिटर्न्स भरे गए हैं, वो मेल नहीं खाते हैं. यही कारण है कि टैक्स नियमों में गड़बड़ी का शक हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here