आज रात 12 बजे से 14 घंटे के लिए बंद रहेगी RTGS सेवा, रिजर्व बैंक ने दी जानकारी

ऑनलाइन बैंकिंग करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जानकारी दी है कि आज शनिवार 17 अप्रैल की रात 12 बजे से रविवार दोपहर दो बजे तक आरटीजीएस (RTGS service) सेवा बंद रहेगी. इस दौरान तकनीकी अपडेट किया जायेगा. इस दौरान कोई भी ग्राहक आरटीजीएस सेवा का लाभ नहीं ले पायेंगे. रविवार दोपहर दो बजे के बाद सेवा फिर से बहाल कर दी जायेगी.

रिजर्व बैंक ने कहा है कि इस दौरान ग्राहक एनईएफटी सेवा का लाभ ले सकते हैं. एनईएफटी सेवा को बंद नहीं किया गया है. आरटीजीएस के माध्यम से ग्राहक ऑनलाइन तेजी से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. आरटीजीएस का फुल फॉर्म रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट होता है. इसमें फंड ट्रांसफर करने की एक न्यूनतम सीमा है. आरटीजीएस में 2 लाख रुपये से कम पैसे ट्रांसफर नहीं किये जा सकते हैं.

आपको बता दें कि पहले आरटीजीएस की सुविधा सोमवार से शुक्रवार तक कार्यदिवस के दिन सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक था. यह सुविधा शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक था. वहीं रविवार को आरटीजीएस की सुविधा प्रदान नहीं की जाती थी. रिजर्व बैंक ने पिछले साल 14 दिसंबर से इस सुविधा को 24 घंटे के लिए उपलब्ध करा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here