श्रद्धा हत्याकांड: तिहाड़ पहुंचा आफताब, नया पता जेल नंबर चार

आफताब को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आफताब को तिहाड़ जेल संख्या चार में रखा गया है। उस पर 24 घंटे निगरानी की जाएगी। शनिवार शाम 6:10 बजे आफताब जेल नंबर चार पहुंचा। कागजी कार्रवाई करने के बाद उसे सेल में भेज दिया गया। सेल के पास जेलकर्मी को तैनात किया गया है, जो 24 घंटे निगरानी रखेगा। 

इसके अलावा सेल पर निगरानी रखने के लिए आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आफताब की हर गतिविधि से आला अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। आरोपी को जेल नियम के अनुसार खाना और अन्य चीजें मुहैया करवाई जाएंगी। सूत्रों ने बताया कि जेल में आने के बाद आफताब काफी शांत था।

शनिवार को श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस सूत्रों से पता चला कि महरौली के जंगल में जो हड्डियां मिली थीं वो श्रद्धा की हैं। फॉरेंसिक साइंस लैब द्वारा डीएनए जांच में उसके पिता से सैंपल का मिलान हो गया है। साथ ही इस बात का भी खुलासा किया हुआ है कि हड्डियों को आरी से काटकर यहां ठिकाने लगाया गया। 

दूसरी तरफ श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने अब इस केस में सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने आफताब के परिवार वालों से भी पूछताछ करने की गुहार लगाई। उनका कहना है कि आफताब के माता-पिता उसकी हरकतों को अच्छी तरह जानते थे। छानबीन के बाद हत्याकांड में उसके माता-पिता की क्या भूमिका है, इसका भी खुलासा हो पाएगा।

आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट अभी पूरी नहीं हुआ है और उसके दूसरे चरण के टेस्ट के लिए पुलिस ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि टेस्ट का एक चरण पूरा हो चुका है। अब पुलिस आफताब से उन सवालों के जवाबों मांगेगी जिनका उसने सही से जवाब नहीं दिया है। पुलिस इन सवालों के जवाब ढूंढ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here