सिद्धू को सुपर सीएम का पद दिया जाएगा: कांग्रेस सांसद रवनीत

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी विवाद के बीच कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को सुपर सीएम का पद दिया जाएगा। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लुधियाना में एक रैली के दौरान घोषणा की थी कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही राज्य में कांग्रेस का सीएम चेहरा होंगे। 

हालांकि घोषणा के दौरान सिद्धू ने भी चन्नी का समर्थन किया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सिद्धू के परिवार की तरफ से चन्नी को लेकर कई तरह के बयान सामने आए हैं जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि शुक्रवार को कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू से जब पूछा गया कि आगामी पंजाब चुनाव में सत्ता में आने पर कांग्रेस पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को कौन सा पद देगी, तो उन्होंने कहा, “उन्हें (नवजोत सिंह सिद्धू) सुपर सीएम पद दिया जाएगा।” 

बिट्टी की पीएम मोदी को हिदायत

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस दौरान कांग्रेस सांसद आरएस बिट्टू ने प्रधानमंत्री मोदी को भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पीएम को हेलीकॉप्टर या विमान से ही रैली में जाना चाहिए क्योंकि उन्हें अभी भी सड़क पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कांग्रेस सांसद ने कहा, “प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर या विमान से जा सकते हैं क्योंकि उन्हें अभी भी सड़क पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने 1 साल से अधिक समय तक पंजाबियों को सड़कों पर रखा। 750 किसानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। लोग इसे कैसे भूलेंगे? वायुमार्ग के माध्यम से आना बेहतर है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here