सोनीपत: खाना बनाते समय सिलिंडर फटा; दीवार के नीचे दबने से पड़ोसी की मौत

सोनीपत के गांव कुंडली में किराए के कमरे में खाना बनाते समय अचानक सिलिंडर फटने से ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में दीवार गिरने से पड़ोस के कमरे में रह रहे युवक की मौत हो गई और दंपती समेत तीन घायल हो गए। महिला अपने कमरे में खाना बना रही थी कि अचानक हादसा हो गया। हादसे में दो दीवार गिरने से पड़ोस के कमरे में रह रहे युवक की झुलसने व दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। कमरे में उसके साथ रह रहा युवक भी झुलस गया। दंपती व पड़ोस में रह रहे युवक को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव कुंडली स्थित कॉलोनी में रोहित व उनकी पत्नी सुमन किराए के कमरे में रहते हैं। कॉलोनी में उनके पड़ोस में बने कमरे में मूलरूप से बिहार के दरभंगा के गांव लोआम निवासी गुलाब अपने गांव के ही इमरान के साथ रहते थे। सुमन शुक्रवार सुबह अपने कमरे में छोटे गैस सिलिंडर पर खाना बना रही थी। रोहित भी कमरे में मौजूद था। इसी दौरान अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई। इससे पहले की वह कुछ समझ पाते ब्लास्ट के साथ सिलिंडर फट गया। जिससे दंपती बुरी तरह से झुलस गए।

हादसा इतना जबरदस्त था कि उनके कमरे की दो दीवार गिर गई। जिससे पड़ोस के कमरे में रह रहे गुलाब की झुलसने व दीवार के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई और इमरान भी झुलस गया। आसपास के लोगों ने सुमन, रोहित व इमरान को तुरंत नागरिक अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर कर दिया। जहां सुमन की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here