सपा नेता रामेश्वर सिंह के बेटे की 3.13 करोड़ की जमीन कुर्क

एटा के अलीगंज विधानसभा से पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव सहित उनके परिजनों पर कार्रवाई का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बुधवार को जहां रामेश्वर सिंह के आगरा स्थित करीब 40 लाख के फ्लैट को कुर्क किया गया था। वहीं बृहस्पतिवार को एटा की अलीगंज तहसील क्षेत्र में उनके पुत्र प्रमोद यादव की 3.13 करोड़ की 61 बीघा जमीन गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई।

यहां हुई कार्रवाई 

तहसीलदार राकेश कुमार एवं कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने राजस्व एवं पुलिस की टीम के साथ अलीगंज बाहर चुंगी और गांव जाजलपुर में यह कार्रवाई की। अलीगंज बाहर चुंगी में करीब 2.75 करोड़ रुपये की 53 बीघा जमीन कुर्क की गई। यहां बोर्ड लगाकर मुनादी कराई गई। वहीं गांव जाजलपुर में करीब 38 लाख रुपये की आठ बीघा जमीन कुर्क की गई। तहसीलदार ने बताया कि ये संपत्तियां अपराध कर एकत्रित किए गए धन से खरीदी र्गइं थीं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। कानूनगो शीशराम, लेखपाल पवनवीर यादव, राजीव यादव, संजय प्रकाश सक्सेना सहित पुलिस बल मौजूद रहा। 

22 नवंबर को कुर्क हुई थी 1.09 करोड़ की जमीन

इससे पहले प्रमोद यादव की करीब 1.09 करोड़ की 23 बीघा जमीन 22 नवंबर को कुर्क की जा चुकी है। अलीगंज बाहर चुंगी और पायमझेता में यह कार्रवाई की गई थी। डीएम ने प्रमोद व उनके भाई सुबोध यादव की करीब 26 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here