भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी 2026 से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पहले बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आईसीसी ने उसे टूर्नामेंट से बाहर कर स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी इस मामले में हस्तक्षेप कर नई उलझन पैदा कर दी है।
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात कर विश्व कप को लेकर चर्चा की। नकवी ने संकेत दिए कि पाकिस्तान के टूर्नामेंट में भाग लेने पर अंतिम फैसला सरकार के निर्देश के बाद ही लिया जाएगा।
बीसीसीआई ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान इस पूरे विवाद को जानबूझकर हवा दे रहा है और बांग्लादेश को उकसा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बेवजह इस मामले में दखल दे रहा है और ऐतिहासिक सच्चाइयों को नजरअंदाज कर बांग्लादेश को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है।
विवाद की शुरुआत आईपीएल नीलामी से
इस पूरे घटनाक्रम की जड़ दिसंबर 2025 में हुई आईपीएल मिनी नीलामी से जुड़ी है, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी और उसके मालिक शाहरुख खान को निशाना बनाया गया।
मामला बढ़ने पर बीसीसीआई ने हस्तक्षेप करते हुए केकेआर को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया। बोर्ड ने कहा कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
बांग्लादेश का पलटवार
मुस्तफिजुर को टीम से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में सुरक्षा का हवाला देते हुए विश्व कप के मैच यहां खेलने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार ने भी भारत विरोधी बयान देकर स्थिति और बिगाड़ दी। यहां तक कि आईपीएल प्रसारण पर भी रोक लगा दी गई।
आईसीसी का सख्त रुख
आईसीसी ने सुरक्षा हालात की समीक्षा के बाद साफ किया कि भारत में किसी प्रकार का खतरा नहीं है। बावजूद इसके बीसीबी अपनी मांग पर अड़ा रहा। अंततः आईसीसी बोर्ड ने बांग्लादेश की सदस्यता रद्द कर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया।
पाकिस्तान की एंट्री और धमकी
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक, पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन करते हुए आईसीसी को पत्र भेजा और यहां तक कह दिया कि यदि सरकार निर्देश देगी तो पाकिस्तान भी विश्व कप से हट सकता है या भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर सकता है।
नकवी ने कहा कि उनका अंतिम निर्णय सरकार के आदेश पर निर्भर करेगा और आईसीसी का नहीं।
आर्थिक संकट में फंसा बांग्लादेश
इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीबी की वार्षिक आय में 60 प्रतिशत तक गिरावट आ सकती है और आईसीसी से मिलने वाली रकम भी रुक सकती है।
पाकिस्तान टीम घोषित
विवाद के बीच पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी गई है। पाकिस्तान ग्रुप ए में भारत, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ है।
आईसीसी की चेतावनी
सूत्रों के अनुसार, यदि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हटने की कोशिश की तो उस पर द्विपक्षीय क्रिकेट से प्रतिबंध, पीएसएल में विदेशी खिलाड़ियों पर रोक और एशिया कप से बाहर करने जैसी कार्रवाई हो सकती है।
दिलचस्प बात यह है कि हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान के सभी मैच पहले से ही श्रीलंका में होने हैं, फिर भी उसका इस विवाद में कूदना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नई अस्थिरता पैदा कर रहा है।