टी20 विश्व कप की तैयारी कर रही भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। बल्लेबाज तिलक वर्मा अब पूरी तरह फिट होने के क़रीब हैं। उन्होंने बंगलुरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मैच सिमुलेशन में हिस्सा लिया। अनुमान है कि उन्हें जल्द ही फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाएगा, जिससे वह टी20 विश्व कप टीम में वापसी कर सकेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है।

न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर रहे तिलक
पेट की सर्जरी के बाद तिलक वर्मा की फिटनेस पर संशय था, इसी कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर रखा गया। शुरुआत में उन्हें पहले तीन मैचों से बाहर रखा गया, बाद में बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि वह शेष दो मुकाबलों में भी टीम के साथ नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को मैच सिमुलेशन में हिस्सा लेने के बाद तिलक को जल्द फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने की संभावना है। बीसीसीआई की योजना है कि तिलक 3 फरवरी से विश्व कप टीम के साथ जुड़ेंगे।

सुंदर भी फिटनेस साबित करेंगे
टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी कुछ दिनों में मैच सिमुलेशन में हिस्सा लेंगे, ताकि उनकी फिटनेस पुष्टि हो सके। सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर थे।

मयंक यादव और रियान पराग भी तैयार
तेज गेंदबाज मयंक यादव भी अब फिटनेस के क़रीब हैं और वह टी20 विश्व कप के अभ्यास मैचों में भारत ए टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। वहीं, रियान पराग भी कंधे की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और जल्द ही मैच सिमुलेशन में हिस्सा लेंगे।