पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर विनेश फोगाट ने सोमवार को इतिहास रच दिया। वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बन गईं। उन्होंने महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया। इस मुकाबले में जीत के बाद विनेश ने वीडियो कॉल पर अपनी मां से बात की और खास वादा किया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Video: After reaching final of Paris Olympics Vinesh Phogat spoke to her mother said I have to bring gold gold

सेमीफाइनल में विनेश की जीत
सोमवार को खेले गए मुकाबले में विनेश पहले राउंड तक 1-0 से आगे थीं। फिर आखिरी तीन मिनट में उन्होंने क्यूबा की पहलवान पर डबल लेग अटैक किया और चार पॉइंट अर्जित किए। इस बढ़त को उन्होंने अंत तक बनाए रखा और फाइनल में जगह बनाई। विनेश का इस ओलंपिक में सफर शानदार रहा है। सेमीफाइनल से पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लिवाच उकसाना को 7-5 से हराया था।

Video: After reaching final of Paris Olympics Vinesh Phogat spoke to her mother said I have to bring gold gold

मां को किया स्वर्ण जीतने का वादा
फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश ने अपनी मां से वीडियो कॉल के जरिए बात की। यह वीडियो विश्व कुश्ती की सर्वोच्च संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल से साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है विनेश अपनी मां और परिवारवालों से बात कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहते हुए सुना जा सकता है कि 'गोल्ड लाना है...गोल्ड'।

Video: After reaching final of Paris Olympics Vinesh Phogat spoke to her mother said I have to bring gold gold

फाइनल में अमेरिका की इस पहलवान से होगा सामना
फाइनल में विनेश का अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से मुकाबला होगा। अमेरिका की इस पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य मेडल भी जीत चुकी हैं। यह मुकाबला देर रात 12:30 बजे (आठ अगस्त) खेला जाएगा।