एसएसपी ने किया मंडी कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन ने नई मंडी कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाली के सभी रजिस्टर देखें और मुकदमों के बारे में जानकारी ली। वर्ष 2019 में कोतवाली के पुराने भवन की नीलामी के बाद की कार्रवाई की प्रगति की जानकारी ली। नया भवन बनवाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि पीडि़ता का पूरा विवरण रजिस्टर में लिखा जाएं। कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, मेस, स्वच्छ पानी की उपलब्धता को भी देखा। मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया।

उन्होंने रजिस्टरों में दर्ज किए मामलों, टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, निगरानी और सत्यापन के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों की बीट बुकों को देखा। लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ मंडी हिमांशु गौरव भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here