बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। भोजपुर जिले में पहले चरण के चुनाव की तैयारियों के बीच कई उम्मीदवार सक्रिय हो गए हैं। इस बीच छात्र नेता खुशबू पाठक ने बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

खुशबू पाठक लंबे समय से शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और प्रतियोगी परीक्षाओं में सुधार की मांग को लेकर सक्रिय रही हैं। वे 70वीं बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के विरोध में सड़कों से लेकर जेल तक संघर्ष कर चुकी हैं। इस दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया और उन्होंने पटना के बेऊर जेल में 9 दिन बिताए।

खुशबू ने कहा कि उनका चुनावी एजेंडा स्पष्ट है। उनका उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं को समय पर कराना, नौकरियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना, अभ्यर्थियों को कट ऑफ मार्क्स की बुकलेट उपलब्ध कराना और युवाओं तथा महिलाओं के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि केवल सड़कों पर आंदोलन करने के बजाय राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उनका मानना है कि युवा शक्ति के बिना व्यवस्था में बदलाव संभव नहीं है।

बड़हरा प्रखंड के पीपरपांती गांव की रहने वाली खुशबू पाठक का कहना है कि वे राजनीति को समाज सेवा का माध्यम मानती हैं और अब विधानसभा के मंच तक छात्रों और युवाओं की आवाज पहुंचाने के लिए चुनावी मैदान में उतर रही हैं।