बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। पहले चरण के तहत 6 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसमें वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी।
इसी बीच पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार को बाढ़ प्रभावितों से मिलने वैशाली जिले के सहदेई प्रखंड के गनियारी गांव पहुंचे। उन्होंने गंगा नदी के तेज कटाव से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। मौके पर सांसद ने स्थानीय अधिकारियों से फोन के माध्यम से संपर्क कर कटाव पीड़ितों की सहायता का आग्रह भी किया।
पप्पू यादव ने प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद के तौर पर 2,000 से 3,000 रुपये तक नकद वितरित किए। इस दौरान ग्रामीणों के नाम पढ़कर उन्हें रकम दी गई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो कैमरे में कैद हो गई हैं।
सांसद ने इस दौरान क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बड़े नेता केवल टिकट के चक्कर में व्यस्त हैं और बाढ़ प्रभावितों से मिलने का समय नहीं निकालते। पप्पू यादव ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन डीएम ने फोन नहीं उठाया।
वैशाली में पप्पू यादव द्वारा खुलेआम नकद वितरण करने की घटनाओं ने आचार संहिता के उल्लंघन के सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल इस मामले पर प्रशासन या चुनाव आयोग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।