छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर दिया। बताया जा रहा है कि एक नाबालिग युवक ने अपने पिता की करोड़ों की डिफेंडर कार से तेज रफ्तार में कई लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शहर में बंटी सलूजा का नाबालिग बेटा रैश ड्राइविंग करते हुए डिफेंडर कार लेकर निकला था। भीड़भाड़ वाले इलाके में उसने पहले एक पिकअप वाहन को टक्कर मारी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हुए। इसके बाद भी वह नहीं रुका और कई अन्य वाहनों को भी ठोकर मार दी।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए देर रात बंटी सलूजा के घर के बाहर प्रदर्शन करने लगे। भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और रात करीब एक बजे आरोपी के पिता को हिरासत में लिया। वहीं, हादसे के बाद से नाबालिग फरार बताया जा रहा है।

पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस की नरमी ही इन “रईसजादों” के हौसले बढ़ा रही है। छत्तीसगढ़ में बीते महीनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां प्रभावशाली परिवारों के बच्चे लापरवाह ड्राइविंग कर निर्दोषों की जान ले चुके हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में अधिकारियों को सड़क हादसे रोकने के निर्देश दिए थे, लेकिन पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई के आरोप लगातार लग रहे हैं।