छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सरेंडर का सिलसिला जारी है। हाल ही में 22 नक्सली ओडिशा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने पहुंचे। इनके पास एक-47 और इंसास समेत कुल नौ हथियार थे। इन सभी नक्सलियों पर एक करोड़ 84 लाख 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये नक्सली बस्तर संभाग में कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज किए थे।
राज्य में नक्सलियों के लगातार सरेंडर करने की प्रक्रिया को लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नक्सली ऐसा नहीं करते हैं तो पुलिस उन्हें सख्त कार्रवाई के तहत मुंहतोड़ जवाब देगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश को नक्सलमुक्त बनाने का लक्ष्य घोषित किया है। इसी रणनीति के तहत राज्य में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई और एकाउंटर किए जा रहे हैं।