राजधानी दिल्ली में शनिवार रात से लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे कई इलाकों का मौसम सुहावना हो गया है। कनॉट प्लेस, जय चौक, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, पंचकुइयां मार्ग और एम्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों में रातभर तेज बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
हफ्तेभर रहेगा बारिश का असर, बिजली चमकने की भी चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 3 और 4 अगस्त को राजधानी समेत कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है। साथ ही पूरे सप्ताह बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आगामी पांच दिनों तक दिल्ली-NCR के आसमान में बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के आसार भी जताए गए हैं।
जहां एक ओर बारिश से गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ राजधानी के कई इलाकों में जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर-पूर्व और पूर्वी राज्यों में भी सक्रिय रहेगा मानसून
3 और 4 अगस्त को मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 3 से 8 अगस्त तक असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा सहित उत्तर-पूर्वी राज्यों में गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। बिहार, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पर्वतीय क्षेत्रों में संकट की बारिश, हिमाचल में सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
3 से 8 अगस्त के बीच झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी बंगाल और सिक्किम के इलाकों में भी गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं 4 से 6 अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी वर्षा का पूर्वानुमान है।
दक्षिण भारत में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी
5 से 8 अगस्त के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और माहे के कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है। दक्षिण भारत के कई हिस्सों में इस दौरान तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और लक्षद्वीप के कुछ क्षेत्रों में भी वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग ने मछुआरों को विशेष चेतावनी दी है कि वे 3 से 7 अगस्त तक समुद्र में जाने से परहेज करें, क्योंकि इस दौरान समुद्र में परिस्थितियाँ प्रतिकूल रह सकती हैं।