गोवा पुलिस (Goa Police) लगातार सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले (Sonali Phogat murder case) की जांच में जुटी हुई है. इसी को लेकर आज यानी गुरुवार को पुलिस के अधिकारी फोगाट के हिसार में संत नगर स्थित घर पहुंचे. इस दौरान सोनाली की प्रॉपर्टी की लैंड लीज डीड की भी जांच (Sonali Phogat Property Land Lease Deed) जारी है. इसके बाद डीड की जांच के लिए गोवा पुलिस तहसीलदार ऑफिस जा सकती है. 

सोनाली के परिवार से भी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है. क्योंकि, सोनाली अपने परिवार के संपर्क में बेहद कम रहती थी. इसलिए गोवा पुलिस उनके घर की जांच कर रही है. हालांकि, अब तक हुई जांच से यह अंजादा लगाया जा रहा है कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान की नजर उनकी प्रोपर्टी पर थी. उसने सोनाली के फार्म हाउस को लीज पर लेने के लिए कागजात तक तैयार करवा लिए थे