गुजरात के पोरबंदर में इंडियन कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर क्रैश में हरियाणा के लाल की शहादत भी हुई है। हेलीकॉप्टर क्रैश में झज्जर के साल्हावास के गांव मुंडाहेडा निवासी 28 वर्षीय मनोज पुत्र रणवीर ने अपनी जान गंवा दी। मनोज पोरबंदर में नैवी कोस्ट गार्ड के पद पर कार्यरत थे। इस हादसे में दो अन्य जवान सुधीर कुमार यादव व सौरभ कुमार की भी जान गईं है। यह हादसा रविवार को सवा बारह बजे पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर लैंडिंग के दौरान हैलीकॉप्टर क्रैश होने से हुआ था।
मनोज की शहादत के बाद से ही मां सरोज देवी, भाई ललित ऊर्फ बंटू व पत्नी रूकशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मनोज अपने भाई ललित से छोटे थे। मनोज का पार्थिव शरीर सोमवार को मुंडाहेडा गांव लाया जाना था, लेकिन पोस्टमार्टम न होने के कारण पार्थिव शरीर नहीं लाया जा सका। ऐसे में मंगलवार को पार्थिव शरीर आने के बाद मनोज कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नियमित उड़ान पर था हेलीकॉप्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर पोरबंदर हेलीकॉप्टर पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे हादसे का शिकार हुआ। हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था और हादसा हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के वक्त हुआ। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर में आग लग गई। हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत कुल तीन लोग थे। इस दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई। गुजरात के पोरबंदर के एसपी भगीरथ सिंह जडेजा ने बताया कि पुलिस और तटरक्षक बल हादसे की वजह की जांच कर रहे हैं।