नागपुर के कामठी क्षेत्र में हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। गुरुवार को नागपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसे ही कामठी पहुंची, कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। इस पथराव से कोच बी-2 की खिड़की का शीशा टूट गया। घटना के बाद यात्रियों ने तुरंत आरपीएफ को फोन कर सूचना दी।