बाप बड़ा न भइया सबसे बड़ा रूपइया... यह कहावत एक महिला ने सच साबित कर दी है। पंजाब के अमृतसर में एक महिला ने अपने ही घर पर लूट का षड्यंण रचा। शातिर बहू का मन ससुर के लाखों रुपये देख कर डोल गया और उसने ससुर के पैसे हड़पने के इरादे से खुद के साथ लूट होने का झूठा ड्रामा रच दिया। मगर जब पुलिस के पास शिकायत पहुंची तो मात्र 24 घंटों के भीतर ही आरोपी बहू और उसके साथी को गिरफ्तार कर लूट की रकम भी बरामद कर ली गई। यह पूरी घटना थाना गेट हकीमा इलाके की है। '
इस मामले में पुलिस ने आरोपी बहू कोमल शर्मा, उसके भाई अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपियों से पुलिस ने कुल 2.95 लाख रुपये की नकदी भी बरामद कर ली है। लूट की कुल रकम चार लाख 29 हजार रुपये थी। इस मामले में आरोपियों के तीसरे साथी सुरिंदर सिंह को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है।
यह है पूरा मामला
बुधवार को पुलिस के पास हरकेव सिंह निवासी फतेह सिंह कॉलोनी हेट हकीमा शिकायत लेकर पहुंचे थे कि उन्होंने अपनी बहू कोमल को चार लाख 29 हजार रुपये बैंक में जमा करवाने के लिए दिए थे। सुबह बहू एक्टिवा पर सवार होकर पैसे जमा करवाने के लिए चली गई, लेकिन रास्ते में अज्ञात लुटेरों ने उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी और एक्टिवा की डिग्गी में रखे पैसे लूटकर ले गए।
घर पर काम करने वाली महिला का बेटा भी शामिल
शिकायत मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई है और तुरंत छानबीन शुरू की गई। मामले पर संदेह हुआ तो कोमल से पूछताछ शुरू की गई। जब पुलिस ने कोमल से सख्ती से पूछताछ की तो पूरी कहानी बता दी। कोमल ने बताया कि उसने ही अपने ससुर के पैसे हड़पने के लिए अपने भाई अभिजीत और घर पर काम करने वाली महिला के बेटे सुरिंदर सिंह के साथ मिलकर पूरा लूट का ड्रामा रचा था। एडीसीपी विशालजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे आरोपी आरोपी को पकड़ने के लिए रेड की जा रही है।