गजरौला: महिला प्रवक्ता और छात्राओं से अश्लील व्यवहार के आरोप में प्रधानाचार्य गिरफ्तार

गजरौला। शिव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शलभ भारद्वाज को पुलिस ने महिला प्रवक्ता की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने उन पर मानसिक उत्पीड़न और छात्राओं सहित अश्लील व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए थे।

सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि महिला प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के दौरान जब अधिकांश शिक्षक अमरोहा ड्यूटी पर थे, तो वह अकेली कॉलेज पहुंचीं और रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में बैठ गईं। इस पर प्रधानाचार्य ने आपत्ति जताई और तेज आवाज में डांटने के बाद उन्हें अपने कार्यालय बुलाकर अशोभनीय बातें कीं। प्रवक्ता का कहना है कि प्रधानाचार्य छात्राओं से भी अश्लील टिप्पणी करते हैं।

पुलिस ने प्रवक्ता की तहरीर पर जांच की और छात्राओं के बयान भी दर्ज किए। अन्य स्तर पर की गई जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई शुरू कर दी।

महिला प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य आभूषणों की तारीफ करते हुए उन्हें छूने की कोशिश करते थे और कपड़ों पर अभद्र टिप्पणियां करते थे। कॉलेज की बदनामी के डर से पहले शिकायत नहीं की, लेकिन जब सुधार नहीं हुआ तो मामला दर्ज कराया।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि प्रधानाचार्य धमकी देते थे कि शिकायत करने पर उनकी सर्विस बुक में रेड मार्क डाल देंगे। छात्राओं ने भी कई बार अभद्र व्यवहार की शिकायत की थी। आरोप है कि वह छात्राओं को बुलाकर दोहरे अर्थ वाली बातें करते और शिकायत करने वालों को परेशान करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here