लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।

बुजुर्ग ने डाला वोट

72 वर्षीय लाल ठाकुर को उनके बेटे गोदी में लेकर कैलाशपति इंटर कॉलेज बूथ पर वोट दिलवाने पहुंचे। बूथ पर व्हीलचेयर की व्यवस्था न होने की वजह से यहां कई मतदाताओं को परेशानी हुई है।

वोट डालने शिकागो से आए दंपती

बुजुर्ग मतदाता सुरेश गुप्ता एवं  सरोज गुप्ता ने देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शिकागो से आए हैं। दंपती इग्जीक्यूटिव क्लास की बहुत महंगी फ्लाइइट की टिकट लेकर शिकागो से भारत केवल वोट डालने के लिए आए हैं। सुरेश गुप्ता का कहना है कि वह जब भी विदेश में होते हैं तो उनको भारतीय होने पर बहुत गर्व होता है। भारतीय पासपोर्ट की वैल्यू में इजाफा हुआ है। भारतीय होने की वजह से दुनिया में सभी जगह अतिरिक्त सम्मान मिलता है।

विधायक ने पति के साथ किया मतदान

मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने पति डॉ देवेंद्र शिवाच के साथ मतदान किया। मतदाता खुशबू ने पहली बार मतदान किया। प्राथमिक विद्यालय गांव जलालाबाद में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल धीरज दत्त  पुत्र विनोद दत्त त्यागी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। गर्मी के कारण चक्कर आने के बाद वह बेहोश हो गया। धीरज कस्बा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर के रहने वाले है। धीरज को सीएचसी मुरादनगर ले जाया गया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार देकर उन्हें संजयनगर गाजियाबाद रेफर कर दिया है। अब तबीयत में सुधार है।

गर्मी के साथ बढ़ा मतदाताओं का उत्साह

धूप की तपिश बढ़ने के साथ ही मतदान का ग्राफ बढ़ने लगा है। सुबह 7:00 से मतदान सभी बूथों पर शुरू हो गया। पहले 2 घंटे में जहां मतदान का प्रतिशत 10.67 था, वहीं 9:00 बजे से 11:00 बजे के बीच 23. 19 फीसदी पहुंच गया है। करीब 13 फीसदी मतदान 2 घंटे में बढ़ गया है। धौलाना विधानसभा क्षेत्र मतदान में अभी तक नंबर एक पर चल रहा है। यहां 11:00 तक 27.65 फीसदी वोट पड़ चुके हैं।

दूसरे नंबर पर लोनी विधानसभा क्षेत्र है। यहां 26.87 वोट 11:00 बजे तक पड़ चुके हैं। मुरादनगर में 24.39, गाजियाबाद में 20.09 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं, गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी विधानसभा क्षेत्र साहिबाबाद में सबसे कम मतदान हुआ है। यहां सुबह नौ बजे तक 8.25 फीसदी मतदान हुआ था। 11 बजे तक 20.85 फीसदी वोट पड़े हैं। वहीं, बागपत लोकसभा क्षेत्र में आने वाली मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में 11:00 बजे तक 24.45 फीसदी वोट पड़े हैं।

युवाओं ने पहली बार किया मतदान

इन्द्रगढ़ी के बूथ केंद्र अम्बेडकर इन्टर कॉलेज में अपना पहली बार वोट डालने के बाद मतचिन्ह दिखाते कपिल और राहुल

इनके अलावा, खोड़ा के गोपाल सिंह (80) ने भी मतदान किया। अपना वोट डालने के लिए अकेले 400 मीटर की दूरी तय करके मतदान केन्द्र पहुंचे।
करहेड स्थित कंपोजिट विद्यालय में खाली पड़ा बूथ
 

नहीं दिखे मतदाता

लिंक रोड थाना इलाके के कड़कड़ मॉडल गांव में प्रेमवती जूनियर हाई स्कूल स्थित संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सुबह 11:00 बजे तक मतदाता नहीं दिखे। आर के मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल खोड़ा में पांचों बूथ खाली पड़े हैं। मतदान करने के लिए एक दो मतदाता आ रहा है। मोदीनगर के गांव गदाना स्थित मतदान केंद्र पर बूथ खाली पड़े हैं। 

पसोंडा के कंपोजिट विद्यालय स्थित पांचों बूथ पर कुछ ही लोग मतदान करने आ रहे हैं। लोनी इंटर कॉलेज में लोग धूप में खड़े होकर वोट डालने की लाइन में खड़े दिखाई दिए। मसूरी के जूनियर स्कूल में सुबह 10:30 बजे बूथ संख्या 301 पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिखाई दी। इस बूथ पर दो बार मशीन खराब हुई, जिससे कुछ देर मतदान प्रभावित हुआ। अब सब सामान्य चल रहा है। 

गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 11:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत

61- नोएडा -- 21.3%
62- दादरी  -- 24.80%
63- जेवर   -- 25.87%
64- सिकंदराबाद  -- 27.17%
70- खुर्जा -- 26.22%
कुल मतदान प्रतिशत: 24.48%
शहरी क्षेत्र नोएडा में वोटिंग सबसे कम है ग्रामीण सिकंदराबाद सबसे आगे है।

'वोट डालना तो मोबाइल फोन जमा करो'

नोएडा के सेक्टर 75 स्थित गोल्फ एवेन्यू में मतदान केंद्र पर फोन ले जाने को लेकर पुलिस और मतदाता के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने मतदाता से कहा कि वोट डालना तो मोबाइल फोन जमा करो। उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मुख्य सचिव रहे राजेन्द्र कुमार तिवारी ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि वोट डालने का सौभाग्य मिला है। मेरा देश और देशवासी संपन्न और विकसित  हों।

बुजुर्ग ने डाला वोट

नोएडा के सेक्टर 100 नोएडा में 80 वर्षीय महिला उर्मिला ने अपने मत का उपयोग करवाकर अपना फर्ज अदा किया। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन वोट डालने के बाद उत्साहित दिखाई दिए।

आवाज तो आई लेकिन वोट नहीं पड़ा

चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान विवाद की स्थिति पैदा हो गई। वोटर का कहना है कि आवाज तो आई लेकिन मेरा वोट नहीं पड़ा। हालांकि अधिकारियों ने माहौल को संभाला।