बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार को राष्ट्रीय बैठक आयोजित की, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा का मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया और उन्हें आगामी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने और हर कदम पर सावधानी बरतने की सलाह दी।
संगठन को सशक्त बनाने पर जोर
बैठक में बसपा के संगठन को सशक्त बनाने और सर्वसमाज के बीच जनाधार बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई। पार्टी के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई की सराहना की गई।
मायावती का बयान
मायावती ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाना बेहद जरूरी है ताकि निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान की परमाणु धमकी को नकारने की चेतावनी का समर्थन किया और कहा कि कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका या किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप अस्वीकार्य है।
सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने पर जोर
मायावती ने सरकार से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि गौतम बुद्ध और डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं का अपमान न हो और समाज में वैमनस्य न फैलाया जाए। उन्होंने बहुजन वालंटियर फोर्स (बीवीएफ) को पुनर्गठित करने पर जोर दिया, ताकि देशभर में पार्टी के कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए जा सकें।
आकाश आनंद की नियुक्ति
बैठक में सर्वसम्मति से आकाश आनंद को बसपा के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक का पद सौंपा गया। मायावती ने विश्वास जताया कि आकाश आनंद पार्टी और आंदोलन के हित में पूरी निष्ठा और सावधानी के साथ कार्य करेंगे, जिससे संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी।