मेरठ के शॉप्रिक्स मॉल में गुरुवार को फिल्म प्रमोशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और लोकप्रिय अभिनेता अरशद वारसी शिरकत करने पहुंचे।
जैसे ही दोनों अभिनेता मंच पर आए, दर्शकों ने जोरदार तालियों और नारों से उनका स्वागत किया। अक्षय और अरशद ने भी फैंस का उत्साह देखकर हाथ हिलाकर और अभिवादन कर उनका आभार जताया।
कार्यक्रम के दौरान दोनों कलाकारों ने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बातचीत की और दर्शकों से सिनेमाघरों में फिल्म देखने की अपील की। मॉल परिसर में सितारों की झलक पाने के लिए भारी भीड़ जुटी और पूरा माहौल फिल्मी अंदाज में सराबोर हो गया।