तमिलनाडु में किसानों पर कथित फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान भाकियू टिकैत के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष मोहसिन विशेष रूप से चर्चा में रहे। कद में छोटे होने के बावजूद किसानों के अधिकारों के लिए उनका जोश और सक्रियता प्रदर्शन की पहचान बन गई। उनके नेतृत्व में हुए आंदोलन ने लोगों का खासा ध्यान खींचा।
किसान नेता मोहसिन ने कहा कि वे अब तक सैकड़ों आंदोलनों में भाग ले चुके हैं और किसानों, पिछड़े वर्गों व वंचित समाज के हितों के लिए संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की आवाज दबाने के उद्देश्य से उन पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी, चाहे वह खेत हों, सड़कें हों या फिर प्रशासनिक कार्यालय। प्रदर्शन के दौरान मोहसिन के साथ लोगों की तस्वीरें खिंचवाने की भीड़ लगी रही। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि वे किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हैं और उनके समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं।