पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर शनिवार को वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह से ही सैकड़ों अधिवक्ता बेगमपुल तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे और वहां करीब 200 वकीलों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर मानव श्रृंखला बनाई। उन्होंने सरकार से मांग की कि न्यायिक सुविधाओं के विस्तार के लिए वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच का गठन शीघ्र किया जाए।
राजनीतिक दलों का समर्थन
इस आंदोलन को समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा और भीम आर्मी जैसे दलों का साथ मिला, जिससे प्रदर्शन को और मजबूती मिली। वकीलों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
स्थानीय लोगों की जरूरत
अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि हाईकोर्ट बेंच की स्थापना से स्थानीय लोगों को लंबी दूरी तय करने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी और न्याय तेजी से उपलब्ध होगा। उनका कहना है कि यह आंदोलन केवल वकीलों तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता के हित से जुड़ा हुआ है।
सरकार को संदेश
मानव श्रृंखला और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के जरिए वकीलों ने साफ किया कि यह मांग बेहद गंभीर है और सरकार को इस पर जल्द फैसला लेना चाहिए।