मेरठ के सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम पर तीखे आरोप लगाए और उनके हालिया बयानों पर सवाल उठाए।
शाहरुख खान वाले बयान पर प्रतिक्रिया
अतुल प्रधान ने कहा कि संगीत सोम के शाहरुख खान को लेकर दिए गए बयान समाज में विभाजन फैलाने वाले हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे बयान केवल समाज को तोड़ने का काम करते हैं।
हिंदुत्व की राजनीति पर कटाक्ष
सपा विधायक ने कहा कि जो नेता खुद को हिंदूवादी बताता है, उसके कई व्यवसायिक हित हैं, जिनमें कुछ अवैध कारोबार भी शामिल हैं। अतुल प्रधान ने सुझाव दिया कि पहले अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक गतिविधियों को ठीक से संभालना चाहिए, फिर हिंदुत्व की राजनीति पर बात करनी चाहिए।
बॉलीवुड में कर सकते हैं करियर
तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि संगीत सोम की फिल्म निर्माण कंपनी भी है, इसलिए उन्हें राजनीति छोड़कर बॉलीवुड में अपना करियर बनाने पर ध्यान देना चाहिए।