मुजफ्फरनगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

मुजफ्फरनगर। जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम उमेश मिश्रा, पुलिस लाइन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा, नगर पालिका परिषद में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और जिला पंचायत परिषद में डॉ. वीर पाल निर्वाल ने तिरंगा झंडा फहराया। सभी ने राष्ट्रगान का गायन किया और तिरंगे को सलामी दी।

कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह में डीएम उमेश मिश्रा ने देश की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

नगर पालिका परिसर में भी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें तिरंगे को सम्मानित किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

महावीर चौक पर जैन समाज ने भी ध्वजारोहण किया।

वहीं, जिले के स्कूल और कॉलेजों में तिरंगा फहराया गया और छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी, जिससे दर्शक भाव-विभोर हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here