बरेली जिले में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। दशहरा और इसके बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। हालात को देखते हुए दूसरे जिलों से आए अतिरिक्त पुलिस बल को चार अक्तूबर तक जिले में रोक लिया गया है।

साथ ही शासन के निर्देश पर इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। जारी आदेश के अनुसार, बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे से लेकर शनिवार दोपहर तीन बजे तक इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी। इस दौरान एसएमएस और अन्य डिजिटल संचार भी प्रभावित रहेंगे। बीएसएनएल के जीएम पंकज पोरवाल ने बताया कि यह कदम सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। पिछले सप्ताह शुक्रवार को हुए बवाल के बाद भी इंटरनेट दो दिन के लिए बंद किया गया था।

इंटरनेट बंद होने की खबर सोशल मीडिया पर फैलते ही लोगों में खलबली मच गई। लोग आदेश की कॉपी साझा कर एक-दूसरे को जानकारी देते रहे और दोबारा सेवा बाधित होने की वजह से असमंजस की स्थिति बनी।

शहर में सामान्य हालात होने के बावजूद पुलिस ने दशहरा और जुमा को देखते हुए सुरक्षा और सख्त कर दी है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया।

महिला सुरक्षा बलों को विशेष रूप से तैनात किया गया है। महिला एसओजी की वीरांगना यूनिट और महिला क्यूआरटी की छह टीमों में प्रत्येक में 30-35 सदस्य शामिल हैं। कंट्रोल रूम से भीड़ और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जहां भी भीड़ इकट्ठा होती दिखेगी, तुरंत अलर्ट जारी कर संबंधित बल को तैनात कर दिया जाएगा।