बाराबंकी। साइबर क्राइम थाना, साइबर सेल और थाना देवा की संयुक्त कार्रवाई में सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेलिंग और ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 60 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजन सिंह (मोहल्ला कचेहरान कटरा, थाना देवा) और अनूप कुमार (अड़ौरा, थाना देवा) के रूप में हुई है।
गिरोह की कार्यप्रणाली
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आरोपी संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील वीडियो भेजकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे। इसके अलावा वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन टास्क और निवेश में भारी रिटर्न का झांसा देकर आम लोगों को ठगते थे। आरोपियों ने पीड़ितों को स्कैनर या फर्जी अकाउंट भेजकर पैसे ट्रांसफर कराए। जांच में यह भी सामने आया कि राजन सिंह ने अपने पिता का नाम बदलकर एयरटेल पेमेंट बैंक में फर्जी खाता भी खोला था।
गुजरात और उड़ीसा के लोग भी ठगी के शिकार
पुलिस के अनुसार, गिरोह ने गुजरात और उड़ीसा के दो लोगों को भी ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया। गुजरात के पीड़ित ने हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब इनके फरार सहयोगी यशराज सिंह और सिद्धार्थ तिवारी की तलाश में दबिश दे रही है और गिरोह के बैंक खातों व अन्य सदस्यों की गतिविधियों की जांच कर रही है।
पुलिस ने दी चेतावनी
बाराबंकी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अज्ञात नंबरों से आने वाले संदेशों, अश्लील वीडियो कॉल या घर बैठे नौकरी और पैसे दोगुना करने वाले किसी भी प्रलोभन से सतर्क रहें। किसी भी साइबर अपराध की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं।