उत्तर प्रदेश के सभी बेसिक स्कूल शुक्रवार, 16 जनवरी से फिर से खुलेंगे। स्कूलों के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश था। 15 जनवरी को मकर संक्रांति का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण, स्कूल अगले दिन से सामान्य रूप से खुलेंगे।

अब जरूरत पड़ने पर अवकाश घोषित करने का अधिकार जिलाधिकारियों को स्थानीय स्तर पर प्राप्त होगा। इसके अलावा, बेसिक शिक्षा अधिकारी भी मौसम या अन्य परिस्थितियों के आधार पर स्कूलों में अवकाश घोषित कर सकते हैं।

प्रदेश के निजी स्कूल अपने निर्धारित कैलेंडर के अनुसार पहले ही चालू हो चुके हैं। स्कूल खुलने के साथ ही 24 जनवरी से बेसिक स्कूलों में सत्रीय परीक्षाएं भी शुरू होंगी।

माध्यमिक विद्यालयों का समय बदला गया

मध्यमिक विद्यालय प्रदेश में इस समय सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चल रहे हैं। कई जिलों में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर की प्रीबोर्ड परीक्षाएं जारी हैं, जबकि कुछ जिलों में ये परीक्षाएं समाप्त भी हो गई हैं। प्रीबोर्ड परीक्षाओं के बाद प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी।