अपराध नियंत्रण में कामयाबी भाजपा की बड़ी उपलब्धि: संजीव बालियान

मुजफ्फरनगर। रविवार को जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा है कि अपराध मुक्त और विकास युक्त व्यवस्था देना योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। सिसौली को जल्दी समझ में आ जाएगा कि कृषि कानूनों में किसानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि एमएसपी को कानूनी दर्जा देने समेत तमाम जिन मुद्दों पर विवाद है उनसे बात करने के लिए सरकार हमेशा तैयार हैं। भाकियू के गांव में ना घुसने देने के आह्वान पर डॉ. बालियान ने कहा कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन तमाम लोगों में आपस के संबंध कभी खराब नहीं होने चाहिए। यूपी में कानून व्यवस्था सुधार को सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि तमाम मोर्चे पर सरकार ने जनहित के कार्य किए हैं जिन्हें पहले कोई सरकार नहीं कर पाई थी।

डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि इस सरकार के आने से पहले प्रदेश में दंगा और अपराध सबसे बड़ी समस्या थी मुजफ्फरनगर में तो सबसे ज्यादा इस समस्या को झेला है। उन्होंने कहा कि यह तो नहीं कह सकते कि रामराज की स्थापना हो गई है लेकिन हम एक कदम आगे बढ़े हैं। कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है तथा अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इससे पहले अपराध अपराधी ही थाने चलाते थे और कानून व्यवस्था नाम मात्र की भी नहीं थी। जहां तक कृषि कानूनों की बात है सरकार इस पर बात करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार की बात किसानों की समझ में क्यों नहीं आ रही है कि आज नहीं तो कल यह बात उनकी समझ में आ जाएगी। तमाम मुद्दों को लेकर सरकार किसानों के साथ बात करने के लिए तैयार है लेकिन आंदोलन कर रहे लोगों को अपनी जिद छोड़कर बातचीत तैयार होना होगा।

जनपद के विकास पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि सडकों के सुधार और विस्तार का काम किया गया है। जानसठ रोड का टेंडर पास हो गया है। जानसठ में बाइपास के विचार को रद्द कर दिया गया है। बरसात में टूटी सडकों का निर्माण जल्द कराया जाएगा। सरकार किसान समेत सभी वर्गों के लिए काम कर रही है।

इस मौके पर विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊंटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, डीसीबी चेयरमैन सतपाल पाल, डीएम चंद्रभूषण सिंह एडीएम वित्त आलोक कुमार व एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार के अलावा तमाम भारतीय जनता पार्टी नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here