सहारनपुर। जनपद के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को व्हाट्सएप लिंक के माध्यम से निवेश का झांसा देकर 27.55 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के शारदा नगर निवासी विजय वीर सिंह घई ने बताया कि सात जनवरी को उन्हें व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। लिंक भेजने वाले ने खुद को शेयर मार्केट से जुड़ा बताया और अधिक रिटर्न का लालच दिया। शुरुआत में विश्वास दिलाया गया कि निवेश पूरी तरह सुरक्षित है और कभी भी निकाली जा सकती है।
कई बैंक खातों में रकम ट्रांसफर
झांसे में आकर पीड़ित ने अलग-अलग तारीखों में कई बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए। सात जनवरी को बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से 1.25 लाख रुपये एक्सिस बैंक में मां श्री कामाख्या इंटरप्राइजेज खाते में भेजे गए। इसके बाद 9 जनवरी को 5.50 लाख रुपये और 11 जनवरी को पांच लाख रुपये इसी खाते में ट्रांसफर किए गए। 14 जनवरी को पंजाब एंड सिंध बैंक से 4.50 लाख रुपये इंडसइंड बैंक के नियोनलैंड टेक्नो ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड खाते में गए।
इसके अलावा, 17 जनवरी को आईडीबीआई बैंक से छह लाख रुपये शाकरी ट्रेडर्स के खाते में भेजे गए। 16 जनवरी को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 75 हजार रुपये और 18 जनवरी को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जेएन ट्रेडिंग खाते में 4.5 लाख और 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। कुल मिलाकर 27.55 लाख रुपये की ठगी हुई।
जब पीड़ित ने निवेश की गई रकम निकालने की कोशिश की, तो पैसे नहीं निकाले जा सके। इसके बाद संपर्क करने पर आरोपी फोन और व्हाट्सएप पर जवाब देना बंद कर दिए। इस पर पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस को सूचित किया, जिसने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।