एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कई विकल्प पेश करता है, लेकिन इनमें ₹3999 वाला प्लान विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए है जो सालभर की रिचार्ज टेंशन से छुटकारा पाना चाहते हैं और रोजाना ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं।

सालभर की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग

इस प्लान की सबसे खास बात है 365 दिनों की वैधता, यानी एक बार रिचार्ज करने के बाद पूरे साल आपको कॉल और डेटा की चिंता नहीं होगी। कॉलिंग के मामले में यह प्लान लोकल, STD और नेशनल रोमिंग कॉल्स के लिए पूरी तरह अनलिमिटेड सुविधा देता है। देश के किसी भी हिस्से में कॉल करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता। लगातार यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए यह एक बड़ा फायदा है।

हाई-स्पीड डेटा और 5G एक्सेस

डेटा के मामले में यह Airtel का सबसे पावरफुल प्रीपेड प्लान है। यूजर्स को रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है और 5G नेटवर्क वाले क्षेत्रों में अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ उपलब्ध है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन और कवरेज होने पर डेटा लिमिट की चिंता नहीं होती। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, गेमिंग या वीडियो कॉलिंग करने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान आदर्श है।

OTT और अतिरिक्त लाभ

₹3999 प्लान में केवल कॉल और डेटा ही नहीं, बल्कि OTT सब्सक्रिप्शन का लाभ भी मिलता है। इसमें JioHotstar Mobile का एक साल का सब्सक्रिप्शन शामिल है, जिससे यूजर्स मोबाइल पर फिल्में, वेब सीरीज और लाइव स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं। इससे OTT प्लेटफॉर्म के लिए अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती।

कौन उपयोग करे?

यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक ही रिचार्ज में पूरे साल की सभी डिजिटल जरूरतें पूरी करना चाहते हैं। लंबी वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन इसे प्रीमियम और वैल्यू फॉर मनी ऑफर बनाते हैं।