आज दोपहर अचानक कई बड़ी वेबसाइट्स और मोबाइल एप्स काम करना बंद कर दिया। यूजर्स को ‘500 Error’ या ‘Something Went Wrong’ जैसे मैसेज दिखाई दे रहे हैं। समस्या का कारण क्लाउडफ्लेयर में आई तकनीकी गड़बड़ी है, जिसने दुनिया भर के प्लेटफॉर्म्स को प्रभावित किया है। प्रभावित प्लेटफॉर्म्स में सोशल मीडिया साइट X, AI प्लेटफॉर्म्स जेमिनी और ChatGPT, पर्प्लेक्सिटी के साथ-साथ ग्रिंडर, स्पॉटिफाई, कैनवा, लीग ऑफ लीजेंड्स और लेटरबॉक्सडी जैसी सेवाएँ शामिल हैं।

क्लाउडफ्लेयर ने की पुष्टि
क्लाउडफ्लेयर ने अपनी स्टेटस पेज पर बताया कि तकनीकी समस्या की जांच जारी है। कंपनी ने कहा, “हम वाइडस्प्रेड 500 एरर और क्लाउडफ्लेयर डैशबोर्ड तथा API में खराबी के मामलों की पड़ताल कर रहे हैं। पूरी स्थिति समझने और समस्या को ठीक करने पर टीम काम कर रही है।”

क्यों कई साइट्स प्रभावित हुईं
अधिकांश वेबसाइट्स और ऑनलाइन सेवाओं का कंटेंट क्लाउडफ्लेयर के सर्वरों पर स्टोर रहता है। इसके आउटेज के कारण उन सभी प्लेटफॉर्म्स की सेवाएं प्रभावित हुईं और यूजर्स लॉगिन या कंटेंट लोड नहीं कर पा रहे हैं।

X और ChatGPT पर भारी असर
खासकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर्स को सबसे अधिक परेशानी हुई। हजारों लोगों ने बताया कि एप और वेबसाइट दोनों पर फीड ब्लैंक दिखाई दे रही है और बार-बार पेज रिफ्रेश करने का मैसेज आ रहा है। OpenAI ने भी पुष्टि की कि ChatGPT और उसके कुछ अन्य प्लेटफॉर्म्स फिलहाल डाउन हैं।

Downdetector पर भी रिपोर्ट
आउटेज ट्रैकिंग साइट Downdetector ने भी इस समस्या को दर्ज किया। कुछ यूजर्स ने बताया कि डाउनडिटेक्टर में भी थोड़ी देर के लिए ‘Internal Server Error’ दिखाई दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 11,000 से अधिक रिपोर्ट्स दर्ज की गई हैं।

तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि क्लाउडफ्लेयर जैसी CDN सेवाओं में गड़बड़ी होने पर इंटरनेट पर कई बड़ी वेबसाइट्स और सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, जैसा कि आज हुआ।