गूगल ने अपनी नई पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च कर दी है। न्यूयॉर्क में आयोजित Made by Google 2025 इवेंट में कंपनी ने चार नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। इस सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं, जो कंपनी के नेक्स्ट-जेनरेशन पावरफुल प्रोसेसर Tensor G5 से लैस हैं। ये डिवाइस Android 16 पर आधारित हैं और Google के स्टॉक UI के साथ 7 साल तक OS और सुरक्षा अपडेट का वादा करते हैं। सभी फोन IP68 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षित हैं और फिंगरप्रिंट-रेसिस्टेंट कोटिंग वाले एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ आते हैं।
Google Pixel 10
Pixel 10 में 6.3-इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस मोड में 3,000 निट्स (सामान्य मोड में 2,000 निट्स) की चमक मिलती है। कैमरे में 48MP का प्राइमरी, 13MP अल्ट्रा-वाइड और 10.8MP टेलीफोटो लेंस है, जिसमें OIS और EIS सपोर्ट शामिल है। फ्रंट में 10.5MP का सेल्फी कैमरा है। बैटरी क्षमता 4,970mAh है, जो 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 4 रंग विकल्प – इंडिगो, फ्रॉस्ट, लेमनग्रास और ऑब्सिडियन में उपलब्ध है। भारत में इसकी कीमत ₹79,999 से शुरू होती है।
Pixel 10 Pro
Pixel 10 Pro में 6.3-इंच का 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले है, रेज़ॉल्यूशन 1280×2856 पिक्सल और 3,300 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस (हाई ब्राइटनेस मोड में 2,200 निट्स) मिलती है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल जूम) है। फ्रंट में 42MP का सेल्फी कैमरा है। यह फोन Moonstone, Jade, Porcelain और Obsidian रंगों में आता है। भारत में इसकी कीमत ₹99,999 से शुरू होती है।
Pixel 10 Pro XL
Pixel 10 Pro XL में 6.8-इंच का 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले है, रेज़ॉल्यूशन 1344×2992 पिक्सल और 5,200mAh बैटरी है, जो 45W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका कैमरा सिस्टम Pixel 10 Pro जैसा ही है और यह Moonstone, Jade और Obsidian रंगों में उपलब्ध है। भारत में इसकी कीमत ₹1,19,999 से शुरू है।
Google Pixel 10 Pro Fold
Pixel 10 Pro Fold, गूगल का दूसरा फोल्डेबल फोन है। इसमें Gemini Nano ऑन-डिवाइस AI दिया गया है। यह 16GB वेरिएंट और Moonstone रंग में उपलब्ध है। फोन के बाहरी 6.4-इंच Actua OLED डिस्प्ले और अंदर 8-इंच Super Actua Flex डिस्प्ले हैं, जो 1Hz से 120Hz डायनमिक रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। बैटरी 5,015mAh है, जो 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप में 48MP मेन कैमरा, 10.5MP अल्ट्रावाइड और 10.8MP टेलीफोटो लेंस है, साथ ही फ्रंट में डुअल 10MP कैमरे हैं। भारत में Pixel 10 Pro Fold की कीमत ₹1,72,999 रखी गई है और प्री-बुकिंग जल्द शुरू होगी।