नई दिल्ली। ग्रोक एआई से जुड़े अशोभनीय और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सरकार ने X से स्पष्ट रूप से पूछा है कि ग्रोक एआई का दुरुपयोग कर यौन प्रकृति का या भ्रामक कंटेंट तैयार करने और उसे ऑनलाइन साझा करने वालों के खिलाफ अब तक क्या कदम उठाए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, सरकार ने X से न केवल अब तक की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है, बल्कि भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति पर भी विस्तृत जानकारी देने को कहा है।
X के जवाब से सरकार असंतुष्ट
मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि X ने सरकार को एक लिखित जवाब सौंपते हुए भारतीय कानूनों और दिशा-निर्देशों के पालन की बात कही। कंपनी ने यह भी स्वीकार किया कि भारत उसके लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। हालांकि, सरकार का मानना है कि इस जवाब में भ्रामक पोस्ट और बिना सहमति के बनाई गई यौन छवियों जैसे गंभीर मुद्दों पर ठोस कार्रवाई का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया।
सरकार द्वारा उठाए गए कई सवालों का संतोषजनक उत्तर न मिलने पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने X से अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगा है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि वह जानना चाहता है कि भविष्य में इस तरह के कंटेंट को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म क्या ठोस कदम उठाएगा।
अश्लील और यौन रूप से आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार को लेकर कड़ी चेतावनी जारी करने के बाद, मंत्रालय ने X को अपनी कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने के लिए बुधवार शाम 5 बजे तक का अतिरिक्त समय दिया है।