नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने Grok AI से जुड़े अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट मामले में अपनी गलती स्वीकार की है और भारतीय कानूनों का पालन करने का भरोसा दिया है। कंपनी ने अब तक इस विवाद को लेकर करीब 3,500 पोस्ट ब्लॉक की हैं और 600 से अधिक अकाउंट डिलीट किए हैं। सरकार की कड़ी चेतावनी के बाद X ने कंटेंट मॉडरेशन को और प्रभावी बनाने का वादा किया है।

Grok AI विवाद का हाल
हाल ही में भारत सरकार ने Grok AI टूल का इस्तेमाल करके आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री फैलाने पर चिंता जताई थी। सरकारी एजेंसियों ने कहा कि इसका उपयोग महिलाओं की तस्वीरों और वीडियो का दुरुपयोग करने, फेक प्रोफाइल बनाने और उन्हें ऑनलाइन निशाना बनाने के लिए किया जा रहा था। इसमें इमेज एडिटिंग, सिंथेटिक कंटेंट और गलत प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल शामिल था।

कितनी सामग्री पर कार्रवाई हुई
सरकारी सूत्रों के अनुसार, X ने इस विवाद में करीब 3,500 अश्लील पोस्ट को हटा दिया और 600 से अधिक ऐसे अकाउंट्स को बंद किया जो गैरकानूनी या आपत्तिजनक सामग्री फैला रहे थे। कंपनी ने बताया कि अब ऐसे कंटेंट को पहचानने और हटाने के लिए मॉनिटरिंग और सिस्टम को और मजबूत किया जाएगा।

सरकारी कदम और X की रिपोर्ट
2 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने X को निर्देश दिया था कि Grok से जुड़े सभी अश्लील और गैरकानूनी कंटेंट को तुरंत हटाया जाए। मंत्रालय ने चेतावनी दी कि न होने पर IT एक्ट और अन्य कानूनों के तहत कार्रवाई होगी। X को 72 घंटे के भीतर कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया, जिसमें तकनीकी और प्रशासनिक उपायों की जानकारी शामिल होनी थी। 8 जनवरी को X ने रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सरकार ने अपर्याप्त पाया और अतिरिक्त 72 घंटे का समय दिया गया।

भविष्य में मॉडरेशन कैसे बदलेगा
सरकारी सूत्रों के अनुसार, X ने भरोसा दिया है कि अब वह भारतीय नियमों के अनुसार कंटेंट मॉडरेशन और सख्त करेगा। आपत्तिजनक पोस्ट, अकाउंट और यूजर्स पर तेजी से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नियमित निगरानी और अनिवार्य रिपोर्टिंग के लिए बेहतर सिस्टम तैयार किए जाएंगे।