नई दिल्ली। HONOR अपनी नई HONOR 500 सीरीज 24 नवंबर को चीन में पेश करने जा रहा है। इस सीरीज में दो डिवाइस—HONOR 500 और HONOR 500 Pro—शामिल होंगे। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि दोनों ही फोन में 200MP पोर्ट्रेट फोटोग्राफी कैमरा और क्रिस्टल-क्लियर फ्लैट स्क्रीन होगी।
HONOR 500 Pro: संभावित फीचर्स
HONOR 500 Pro में 6.55 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz PWM डिमिंग सपोर्ट शामिल है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, 12GB/16GB LPDDR5X रैम और 256GB/512GB/1TB स्टोरेज के विकल्प मिलेंगे। ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में यह Android 16 आधारित MagicOS 9.0 पर काम करेगा।
कैमरा सेटअप में 1/4″ सेंसर वाला 200MP मुख्य कैमरा f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ, 12MP ऑटोफोकस अल्ट्रा-वाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर, 50MP IMX856 3X पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा f/2.4 अपर्चर और OIS शामिल होगा। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K सपोर्ट भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ उपलब्ध होगा। बैटरी 8000mAh की होगी और 80W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
HONOR 500: संभावित फीचर्स
HONOR 500 में भी 6.55 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दी जाएगी। इसमें 3.2GHz तक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट, 12GB/16GB LPDDR5X रैम और 256GB/512GB/1TB स्टोरेज मिलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम MagicOS 9.0 (Android 16 आधारित) होगा।
कैमरा सेटअप में 1/4″ सेंसर वाला 200MP मुख्य कैमरा f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ, 12MP ऑटोफोकस अल्ट्रा-वाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर, मैक्रो और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलेगा। फ्रंट कैमरा 50MP का होगा। इस फोन में भी 8000mAh की बैटरी दी जाएगी।
HONOR 500 सीरीज की यह लॉन्चिंग फोटोग्राफी और बैटरी क्षमता के लिहाज से स्मार्टफोन मार्केट में खास दिलचस्पी पैदा कर सकती है।