नई दिल्ली। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा (फेसबुक की पेरेंट कंपनी) में बड़े स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन देखने को मिला है। कंपनी के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर (CRO) जॉन हेगमैन ने मंगलवार को घोषणा की कि वह मेटा छोड़कर अपना नया स्टार्टअप शुरू करेंगे।
हेगमैन की जिम्मेदारियों को अब कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी एंड्रयू बॉकिंग संभालेंगे, जो फिलहाल मेटा के ऐड प्रोडक्ट और रणनीति विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं। हेगमैन का यह फैसला ऐसे समय आया है, जब पिछले हफ्ते खबरें आई थीं कि मेटा के चीफ एआई साइंटिस्ट यान लेकुन भी अपनी नई कंपनी शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
मेटा का फोकस एआई सुपरइंटेलिजेंस पर
मेटा इस समय एआई सुपरइंटेलिजेंस पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एआई पहलों को नए 'सुपरइंटेलिजेंस लैब्स' के तहत पुनर्गठित किया है। हाल ही में स्केल एआई के पूर्व सीईओ अलेक्जांडर वांग को एआई प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया था।
हेगमैन ने जताया आभार
हेगमैन ने अपने पोस्ट में जुकरबर्ग का धन्यवाद किया और कहा कि कंपनी छोड़ने का फैसला उनके लिए आसान नहीं था। इसके साथ ही मेटा की हेड ऑफ प्रोडक्ट नाओमी ग्लाइट को बिजनेस एआई का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वहीं, बिजनेस एआई यूनिट की प्रमुख क्लारा शीह, जो पिछले साल मेटा में शामिल हुई थीं, व्यक्तिगत कारणों से कंपनी छोड़ रही हैं।
इस बदलाव से मेटा के शीर्ष नेतृत्व में बड़ा फेरबदल हुआ है और कंपनी के एआई और व्यवसायिक रणनीति पर नए प्रभारी अधिकारियों के साथ आगे बढ़ने की तैयारी है।