नई दिल्ली: यदि आप Meta कंपनी के Messenger ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि 15 दिसंबर से Windows और Mac के लिए Messenger Desktop App बंद कर दिया जाएगा। 15 दिसंबर के बाद यूजर्स ऐप में लॉगिन नहीं कर पाएंगे और ऐप खोलने पर उन्हें सीधे फेसबुक की वेबसाइट या Messenger.com पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
Meta ने यूजर्स को 60 दिनों का नोटिफिकेशन भी भेजा है ताकि वे ऐप बंद होने की तैयारी कर सकें। कंपनी ने कहा है कि ऐप के बंद होने के बाद इसे अनइंस्टॉल कर देना चाहिए, क्योंकि यह पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा।
Messenger चैट्स का क्या होगा?
यूजर्स की सबसे बड़ी चिंता ऐप बंद होने के बाद चैट हिस्ट्री को लेकर है। Meta ने स्पष्ट किया है कि चैट्स सुरक्षित रहेंगी, लेकिन केवल तभी जब यूजर्स ने सिक्योर स्टोरेज विकल्प ऑन किया हुआ हो। यह फीचर आपकी एन्क्रिप्टेड चैट्स को सभी डिवाइस पर सुरक्षित रूप से स्टोर और सिंक करने की सुविधा देता है।
सिक्योर स्टोरेज की स्थिति जांचने के लिए ऐप की सेटिंग में जाएं, फिर Privacy & Safety सेक्शन में जाकर End-to-End Encrypted Chats चुनें और Message Storage पर टैप कर देखें कि सिक्योर स्टोरेज विकल्प सक्रिय है या नहीं।
Meta की इस योजना की जानकारी सबसे पहले AppleInsider ने दी थी।