नई दिल्ली। Motorola ने शुक्रवार को मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपनी नई Moto Watch को Motorola Signature के साथ भारतीय बाजार में उतारा। यह स्मार्टवॉच कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Moto Watch को खासतौर पर हेल्थ और फिटनेस पर फोकस करते हुए पेश किया गया है, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ एडवांस स्लीप और रिकवरी एनालिसिस जैसे फीचर्स शामिल हैं। घड़ी में राउंड शेप डायल दिया गया है, जिसमें 1.4 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। खास बात यह है कि इस वियरेबल को हेल्थ ट्रैकिंग के लिए जानी-मानी कंपनी Polar के सहयोग से तैयार किया गया है।
कीमत और उपलब्धता
भारतीय बाजार में Moto Watch के सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। वहीं, मेटल और लेदर स्ट्रैप वाले मॉडल 6,999 रुपये में उपलब्ध होंगे। यह स्मार्टवॉच 30 जनवरी से Motorola India की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उतारी जाएगी।
रंगों की बात करें तो सिलिकॉन स्ट्रैप मॉडल Pantone Herbal Garden, Pantone Volcanic Ash और Pantone Parachute Purple शेड्स में मिलेगा। लेदर स्ट्रैप वर्जन Pantone Mocha Mousse कलर में आएगा, जबकि स्टेनलेस स्टील बैंड वाले वेरिएंट को मैट ब्लैक और मैट सिल्वर फिनिश में खरीदा जा सकेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Moto Watch में 1.4 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर Corning Gorilla Glass 3 की सुरक्षा मिलती है। इसमें 4GB eMMC स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए यह डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS और Bluetooth 5.3 को सपोर्ट करती है।
हेल्थ और फिटनेस के लिहाज से यह स्मार्टवॉच हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्लीप स्कोर, रिकवरी एनालिसिस, हाइड्रेशन रिमाइंडर, स्टेप काउंट और कैलोरी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स ऑफर करती है। यूजर्स को नींद की गुणवत्ता के आधार पर डिटेल्ड स्लीप इनसाइट्स भी मिलेंगी।
यह वॉच Android 12 या उससे नए वर्जन वाले स्मार्टफोन्स के साथ कम्पैटिबल है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, PPG सेंसर, SpO2 सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और ई-कम्पास जैसे सेंसर दिए गए हैं। मोटोरोला का दावा है कि Moto Watch एक बार चार्ज करने पर करीब 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है, जबकि सिर्फ 5 मिनट की फास्ट चार्जिंग से पूरे दिन का बैकअप मिल जाता है।
डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है और 1 ATM तक वाटर रेजिस्टेंट है। इसका साइज 47×47×12mm है और वजन करीब 35 ग्राम बताया गया है।