टाटा प्ले ने घोषणा की है कि अब उसके सभी ग्राहकों को चार महीने का Apple Music सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। यह ऑफर कंपनी के सभी प्लेटफ़ॉर्म और प्लान्स पर उपलब्ध है, चाहे आप Tata Play Binge, Tata Play Mobile App या Tata Play Fiber ब्रॉडबैंड इस्तेमाल कर रहे हों। यह सुविधा DTH सब्सक्राइबर्स, OTT यूज़र्स और ब्रॉडबैंड ग्राहकों सभी के लिए लागू है।
Tata Play की चीफ़ कमर्शियल और कंटेंट ऑफिसर पल्लवी पुरी ने कहा कि यह प्रमोशनल ऑफर ग्राहकों को ज्यादा मूल्य देने का तरीका है। अब यूज़र्स Apple Music पर 100 मिलियन से अधिक गाने, प्लेलिस्ट और लाइव रेडियो का आनंद ले सकेंगे। Apple इंडिया की कंटेंट एंड सर्विसेज डायरेक्टर शालिनी पोद्दार ने कहा कि Tata Play के साथ साझेदारी से यूज़र्स को और बेहतर, पर्सनलाइज़्ड म्यूज़िक एक्सपीरियंस मिलेगा।
ऑफर कैसे एक्टिवेट करें:
Tata Play यूज़र्स को प्रोमो कोड भेजेगा, जिसे Apple Music की वेबसाइट पर डालकर चार महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट किया जा सकेगा। फ्री पीरियड खत्म होने के बाद ₹119 प्रति माह अपने आप कटेंगे। अगर चार महीने के बाद भुगतान नहीं करना चाहते, तो सब्सक्रिप्शन पहले ही कैंसल करना होगा।
नियम और शर्तें:
-
पहले से Apple Music यूज़ कर रहे ग्राहकों को 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
-
नए यूज़र्स को पूरे 4 महीने मुफ्त मिलेंगे।
-
ऑफ़र एक्टिवेशन के लिए Tata Play Mobile App या Binge App पर जाकर Apple Music वाले बैनर पर क्लिक करना होगा, “Proceed to activate” चुनना होगा और Apple ID से लॉगिन कर स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
इसके पहले Airtel भी अपने प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 6 महीने का Apple Music सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे चुका है।