करीब पांच साल बाद चीनी वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक की वेबसाइट भारत में फिर से सक्रिय हो गई है। वेबसाइट का मुख्य पेज खुलने के साथ ही कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।
कांग्रेस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “चीन प्रेम, देश प्रेम पर भारी पड़ गया है।” पार्टी ने आरोप लगाया कि गलवान में झड़प के दौरान हमारे 20 सैनिक शहीद हुए, लेकिन पीएम मोदी ने चीन को क्लीन चिट दी। दबाव बनने पर टिक टॉक पर बैन लगाया गया था, मगर अब हालात बदलते दिख रहे हैं।
कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं और खुद भी चीन जाने की तैयारी में हैं। इसी बीच टिकटॉक से जुड़ी यह खबर आना कई सवाल खड़े करता है।

पार्टी ने आगे लिखा कि यह साफ है कि मोदी सरकार का झुकाव चीन की ओर ज्यादा है और देशहित से समझौता किया जा रहा है। कांग्रेस ने इसे पाकिस्तान के साथ युद्धविराम के सौदे से जोड़ते हुए कहा कि चीन के मामले में भी शहादत की कीमत पर समझौता किया जा रहा है।