एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' ने कहा है कि वह गैरकानूनी सामग्री को तुरंत हटाएगा और इसके लिए जिम्मेदार यूजर्स के अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कर देगा। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर प्लेटफॉर्म स्थानीय सरकारों और कानूनी एजेंसियों के साथ सहयोग करेगा।
यह बयान एक्स के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स अकाउंट से रविवार को जारी किया गया। इससे पहले मस्क ने कहा था कि जो कोई भी ग्रोक एआई का इस्तेमाल करके गैरकानूनी सामग्री तैयार करेगा, उसे वही परिणाम भुगतने होंगे जो किसी अन्य गैरकानूनी कंटेंट अपलोडर को भुगतने पड़ते हैं।
ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स हैंडल ने भी मस्क के रुख को दोहराते हुए कहा कि एक्स बाल यौन शोषण सामग्री और अन्य गैरकानूनी कंटेंट के खिलाफ कड़ा कदम उठाता है। इसमें सामग्री हटाना, अकाउंट को स्थायी रूप से बंद करना और जरूरत पड़ने पर स्थानीय अधिकारियों से सहयोग करना शामिल है। साथ ही, प्लेटफॉर्म ने उन सामग्री नियमों का लिंक भी साझा किया, जिनके तहत सहमति से तैयार और शेयर की गई एडल्ट सामग्री को उचित लेबलिंग और छिपाव के साथ अपलोड करने की अनुमति दी गई है।
भारत सरकार की निगरानी
भारत सरकार ने पाया था कि प्लेटफॉर्म पर अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री अपलोड हो रही है, जो स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करती है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने दो जनवरी को एक्स को निर्देश दिया कि सभी आपत्तिजनक और गैरकानूनी कंटेंट, विशेष रूप से ग्रोक द्वारा निर्मित सामग्री, को तुरंत हटाया जाए। मंत्रालय ने प्लेटफॉर्म से 72 घंटे में कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी थी।
वेनेजुएला में मुफ्त स्टारलिंक सेवा की घोषणा
इसी बीच, एलन मस्क ने घोषणा की कि उनकी सेटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक वेनेजुएला में लोगों को एक महीने के लिए मुफ्त ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। मस्क ने कहा कि यह कदम वहां के नागरिकों का समर्थन करने के लिए उठाया गया है, ताकि राजनीतिक और सुरक्षा अस्थिरता के दौरान इंटरनेट सेवा बाधित न हो।
मस्क ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की हालिया गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मादुरो के सत्ता से हटने के बाद देश आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ सकता है। यह उनकी मादुरो सरकार के आलोचनात्मक रुख को दोहराता है।