खेड़ी राजपूतान में किसानों की एकता के सामने आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा

खतौली (मुजफ्फरनगर)। खेड़ी राजपूतान में किसानों की एकता के सामने आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा। मुआवजे के लिए किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रशासन से बातचीत फेल हो गई। केंद्रीय पशुधन मंत्री डॉ. संजीव बालियान के हस्तक्षेप के बाद किसान मान गए। प्रशासन ने हेलिपैड पर पहुंचकर ही मुआवजा बांटा। किसानों ने कहा कि जो आश्वासन दिया गया है कि अगर उसकी अनदेखी की गई तो आंदोलन करेंगे।
किसान मंगलवार को हेलिपैड पर धरने पर बैठ गए। किसानों का कहना था कि प्रशासन ने अब तक मुआवजा नहीं दिया है। एसडीएम जीत सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन किसानों ने आश्वासन को मानने से इनकार कर दिया। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान से किसानों ने मोबाइल पर बातचीत की। मंत्री ने जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत को मौके पर भेजकर किसानों की समस्या सुनीं। किसानों को भरोसा दिया कि किसी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। दोपहर के समय धरने पर बैठे किसानों के बीच एसडीएम जीत सिंह पहुंचे और किसानों को नकद धनराशि से मुआवजा बांटा। इस दौरान सुनील कुमार, विचित्र, ज्ञानेंद्र, घनश्याम, शुगन, राधेश्याम, सोहनलाल और रामस्वरूप मौजूद रहे।
इस तरह बांटा गया मुआवजा
किसान सुनील कुमार ने बताया कि प्रशासन ने गन्ना पौधे के लिए 5.96 रुपये प्रति मीटर और गेहूं व सरसों के लिए 7.11 रुपये प्रति मीटर की दर से मुआवजा दिया है।
खेतों को समतल कराने का भरोसा
किसानों को आश्वासन दिया गया कि खेतों को पूरी तरह समतल और पहले की स्थिति में दिया जाएगा। किसानों ने कहा कि अगर अनदेखी की गई तो फिर से खतौली तहसील में धरना शुरू कर देंगे।
इन्हें मिला मुआवजा
किसान मुआवजा
कंवर सिंह 16204
सुनील 38861
कंवरपाल 23559
इंद्रमणि 24721
शुगन 26738
राधेश्याम 14176
ज्ञानेंद्र कुमार 16097
अनिल 18833
विचित्र 16097
संजीव 7295
अरपिन 16204
विश्वबंधु सैनी 22675
प्रकाशचंद 55493
सोहनलाल 43763
राजेंद्र 38482

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here