टोक्यो ओलंपिक: कांस्य पदक से चूके दीपक पूनिया, माइल्स अमीन से हारे

दीपक पूनिया कांस्य पदक का मुकाबला हार गए हैं। दीपक को सैम मारियो के Myles Nazem Amine के हाथों 2-4 से शिकस्त मिली है। हालांकि पहले राउंड में दीपक 2-0 से आगे चल रहे थे, लेकिन वह बहुत ज्यादा देर तक बढ़त को कायम नहीं रख सके। इसके बाद Myles Nazem Amine ने अंक हासिल किया और स्कोर 2-1 हो गया। लेकिन Myles Nazem ने आखिरी कुछ सेकंड में शानदार दांव खेलते हुए दीपक पूनिया को 2-4 से हराया। भारतीय कोच ने रैफरी को चुनौती दी, लेकिन वह हार गए। दीपक पुनिया की आखिरी मिनटों में की गई गलतियां उन्हें भारी पड़ीं। दीपक इसके साथ ही कांस्य पदक से चूक गए।

ऐसे फाइनल का दांव लगाने ये चूक गए थे दीपक
पुरुषों के 86 किलोग्राम वर्ग में भारत के दीपक पूनिया (Deepak Punia) फाइनल का दांव नहीं लगा सके थे। उन्हें सेमीफाइनल में अमरीकी पहलवान डेविड मौरिस टेलर से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच को अमरीकी पहलवान ने टेक्निकल सुपरियॉरिटी के आधार पर 10-0 से जीता था।

ऐसे पहुंचे थे सेमीफाइनल तक
दीपक पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान का शानदार आगाज किया था। उन्होंने पहले मैच यानी प्री-क्वार्टर फाइनल में नाइजिरियाई पहलवान एकेरेकेमे एगियोमोर को हराया था। यह मुकाबला दीपक ने टेक्निकल सुपरियॉरिटी के आधार पर जीता था। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में दीपक ने चीन के पहलवान जुशेन लिन को 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

रेपचेज राउंड के चलते मिला कांस्य के लिए मैच खेलने का मौका
गौरतलब है कि सेमीफाइनल में जीतने वाले पहलवानों के बीच गोल्ड के लिए मुकाबला होता है। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाले पहलवान को ब्रॉन्ज मेडल के लिए रेपचेज राउंड में उतरना होता है। रेपचेज राउंड में वे सभी पहलवान हिस्सा लेते हैं, जो फाइनल में पहुंचने वाले पहलवान से हारे हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here